फेल होने के बाद एक सलाह ने बनाया Tejasvi Rana को IAS

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिलती है| हालांकि कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिनकी जिंदगी एक सलाह से बदल जाती है| ऐसी ही कुछ कहानी हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) की है, जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद माता-पिता की सलाह पर यूपीएससी में जाने का फैसला किया और दूसरे प्रयास में आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने में सफल रहीं|

Tejasvi Rana
Photo : dnaindia.com

तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं और उन्होंने 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा भी अच्छे नंबरों से पास की| 12वीं के बाद तेजस्वी ने जेईई परीक्षा दी और इसमें भी सफल रहीं| इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की|

इंजीनियरिंग के दौरान तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) का आकर्षण सिविल सर्विस की तरफ हुआ और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा देने का मन बना लिया था| हालांकि उनके लिए इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी में जाने का फैसला करना आसान नहीं था| इसके बाद उनके माता-पिता ने उनकी मदद की और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल के बाद माता-पिता की सलाह पर यूपीएससी में जाने का फैसला किया|

Tejasvi Rana
Photo : hindustantimes.com

तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा करते ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुट गईं और कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने साल 2015 में पहली बार एग्जाम दिया, लेकिन वो फेल हो गईं| तेजस्वी ने अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन वो मेन्स परीक्षा नहीं पास कर पाईं|

Tejasvi Rana
Photo : hindi.asianetnews.com

पहले प्रयास में हुई गलतियों को पहचानकर तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) ने उसमें सुधार किया और दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया| सही रणनीति और कड़ी मेहनत के बाद तेजस्वी ने साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया में 12वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं|

Tejasvi Rana
Photo : nationalchronical.in

तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) ने यूपीएससी एग्जाम की तैरारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों पर फोकस किया| उनका मानना है कि सिविल सर्विसेस की तैयारी के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी की क्लास 6 से 12 तक की किताबें इकठ्ठा करें और बेसिक्स मजबूत करने पर जुट जाएं| एनसीईआरटी की किताबों से सबसे पहले बेसिक्स मजबूत करें और फिर स्टैंडर्ड बुक्स के साथ तैयारी करें|

इंडिया की ऐसी ही पॉजिटिव ख़बरें और वीडियो आप हमें मेल कर सकते हैं  : share@nekinindia.com

NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 135 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: