भीख मांगकर पढ़ाई पूरी करने वाला Sher Ali बनना चाहता है Agniveer

17 साल का Sher Ali, अपने मां-बाप और आठ भाई-बहनों के साथ 8 गुणा 8 की झोपड़ी में रहता है| उसकी झुग्गी में बिजली तक नहीं आती| रोजमर्रा की गुजर-बसर की तंगहाली से जूझ रहे अली ने सड़कों पर भीख मांगकर और कूड़े उठाकर पढ़ाई की फीस भरी| यूपी बोर्ड के नतीजों ने उसकी आंखों में सपनों की उड़ान पैदा कर दी है, जहां उसने हाई स्कूल की परीक्षा 63 प्रतिशत अंकों के साथ फर्स्ट डिवीजन में उत्तीर्ण की है| पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी मेडल जीतने वाले अली की इच्छा अब अग्निवीर बनकर देश की सेवा करने की है|

Sher Ali
Photo : msn.com

अच्छे नंबरों के साथ दसवीं की परीक्षा पूरी करने के बाद से Sher Ali, 40 परिवारों वाली झुग्गी बस्ती के लिए रोल मॉडल बन गया है| आगरा के सदर इलाके में माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास झुग्गी बस्ती में रहने वाले शेर अली के मां-बाप अनपढ़ हैं| आस-पड़ोस के सभी बच्चे भीख मांगने और कूड़े बीनने के काम में लगे हैं| पूरी बस्ती में किसी ने भी हाई स्कूल तक पढ़ाई नहीं की है|

Sher Ali
Photo : hindi.roomnewspost.com

सूत्रों के साथ बातचीत में Sher Ali ने बाल अधिकार के लिए काम करने वाले नरेश पारस को सफलता का श्रेय दिया| उसने कहा कि परीक्षा के नतीजे ने उसके अंदर इतना आत्मविश्वास भरा है कि वो अपने लक्ष्य ऊंचे रख सके| अब उसका लक्ष्य अग्निपथ योजना के जरिए आर्मी में जाकर देश की सेवा करने का है| अली को सबसे ज्यादा नंबर इंग्लिश में मिले, जहां उन्होंने 100 में से 80 नंबर हासिल किए|

Sher Ali के पिता रांगी अली ने कहा कि उनके बेटे ने सभी मुश्किलों से जूझते हुए हाई स्कूल की परीक्षा दी है| अब वो सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है| मां सहबीन ने बताया कि अली ने कई बार तो भूखे पेट रहकर पढ़ाई की है| कितनी ही रातें तो उसने मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ते हुए और जग में भरे पानी से पेट की आग बुझाते ही काटी हैं|

Sher Ali
Photo : navbharattimes.indiatimes.com

ऐक्टिविस्ट पारस ने बताया कि अली के अंदर बहुत क्षमता है| पढ़ाई में बेहतर करने के साथ ही साथ उसने बहुत सारे अवॉर्ड्स जीते हैं| एथलीट्स, वेटलिफ्टिंग सहित कई सारे इवेंट्स में अली ने जिला और प्रदेश स्तर पर मेडल जीते हैं| उन्होंने अली को थिएटर और डांसिंग की तरफ भी मोड़ा है| वो ताज महोत्सव जैसे कई आयोजनों में डांस परफॉर्मेंस भी करता है| अब Sher Ali, ट्रेनिंग लेकर अग्निवीर स्कीम से सेना में जाना चाहता है|

इंडिया की ऐसी ही पॉजिटिव ख़बरें और वीडियो आप हमें मेल कर सकते हैं  : share@nekinindia.com

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 86 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: