वायुसेना में पहली बार पिता-पुत्री की जोड़ी ने रचा इतिहास

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में कुछ ऐसा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ| एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है| तस्वीर को देख और उसके बारे में जानकर आपको भी गर्व होगा| एक पिता और पुत्री की जोड़ी (Father Daughter Duo Creates History) अपनी खास उपलब्धि के लिए चर्चा में है| फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा (Flying Officer Ananya Sharma) अपने पिता फाइटर पायलट के साथ उड़ान भरने वाली पहली महिला भारतीय पायलट बन गई हैं| भारतीय वायुसेना का हॉक-132 एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली पहली पिता-पुत्री की जोड़ी है| अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अनन्या शर्मा ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिससे उनके पिता को भी काफी गर्व है|

एयर कमोडोर Sanjay Sharma और उनकी बेटी Ananya Sharma ने 30 मई को यह उड़ान भरी| भारतीय वायुसेना में यह पहला मौका है और पिता-पुत्री की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। भारतीय वायुसेना के मुताबिक कर्नाटक के बीदर में एक हॉक-132 एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी| सोशल मीडिया पर पिता और बेटी की तस्वीर वायरल हो रही है|

Flying Officer Ananya Sharma
Photo : economictimes.indiatimes.com

Ananya Sharma ने बड़े होते हुए अपने पिता को भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर देखा| उनकी दूसरे पायलट के साथ जैसी बॉन्डिंग को देखा| भारतीय वायुसेना के इस माहौल में में पली-बढ़ी अनन्या ने किसी दूसरी नौकरी की कल्पना नहीं की थी| आगे चलकर उन्होंने जो सोचा वही हुआ| इन सबके बीच कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था|

2016 में IAF पहली महिला फाइटर पायलट के सेवा में आने के बाद अनन्या ने भी देखा कि सपना अब पूरा करने की एक संभावना है| इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक पूरा करने के बाद Ananya Sharma को भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा के प्रशिक्षण के लिए चुना गया था| दिसंबर 2021 में एक फाइटर पायलट के रूप में कमीशन दिया गया| अनन्या के पिता एयर कमोडोर संजय शर्मा को 1989 में IAF के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था| उन्हें लड़ाकू अभियानों का व्यापक अनुभव है|

साल 2016 में भारतीय वायुसेना में पहली बार 3 महिला फाइटर पायलट शामिल हुईं| साल 2015 अक्टूबर महीने में भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलटों को शामिल करने की मंजूरी प्रदान की थी| 1991 से ही वायुसेना में महिलाएं हेलिकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाती आ रही थीं लेकिन इनको लड़ाकू विमानों से दूर ही रखा गया था|

इंडिया की ऐसी ही पॉजिटिव ख़बरें और वीडियो आप हमें मेल कर सकते हैं  : share@nekinindia.com

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 183 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: