सपने को पूरा करने की धुन ने बनाया 50 साल बाद टॉपर

बिजनौर के एक बुजुर्ग ने सपनों को साकार करने की धुन में दुनिया की एक न सुनी और 50 साल बाद फिर से इंटर पास किया| वो भी 72 पर्सेंट नंबरों से, इतने नंबर तो इस बार उनकी पोतियों के भी हाई स्‍कूल और इंटर के एग्‍जाम में नहीं आए| 67 साल के इस बुजुर्ग की कामयाबी से सबसे ज्‍यादा उनकी 100 साल की मां खुश हैं|

बिजनौर के Abdul Naki की कहानी पूरी तरह फिल्‍मी है| पचास साल पहले मोहम्‍मद नकी ने 1972 में आर्ट स्‍ट्रीम से इंटर किया था| परिवार की मजबूरियों की वजह से वो आगे नहीं पढ़ पाए और छोटा-मोटा काम करना शरू कर दिया| सूत्रों से बात करते हुए उन्‍होंने बताया कि उस समय जब वो युवा थे, उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी| आर्ट से इंटर पास करने के बाद उन्होंने उर्दू का एग्‍जाम क्लियर किया जो कि ग्रेजुएशन के बराबर माना जाता था| उसके बाद वो अपने गांव बस्‍ता में एक इंटर कॉलेज में क्‍लर्क के तौर पर काम करने लगे|

Abdul Naki
Photo : navbharattimes.indiatimes.com

Abdul Naki ने वहां 10 साल काम किया लेकिन सैलरी इतनी कम थी कि गुजारा नामुमकिन हो गया| लिहाजा, उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया और नौ बीघा खेत खरीद कर उन पर फूलों की खेती शुरू कर दी| वो फूलों की सजावट का भी काम करने लगे| कुछ समय बाद उन्‍होंने आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करना शुरू कर दिया|

इस बारे में वो बताते हैं कि उनकी रुचि आयुर्वेद में बढ़ती गई और उन्होंने गुरुग्राम में प्रैक्टिस शुरू कर दी| यहां उनका बेटा बिजली के माल का सप्लायर था| लेकिन एक दिन गली में उनकी दुकान पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मार दिया| अधिकारियों का कहना था कि वो बिना डिग्री के प्रैक्टिस नहीं कर सकते थे|

आगे क्‍या हुआ, इस पर नकी कहते हैं कि वो अपने गांव लौट आये| यहां एक प्राइवेट स्‍कूल की टीचर नेहा खान से उनकी मुलाकात हुई| उन्‍होंने नकी को गाइड किया| उन्‍होंने उन्हें सलाह दी कि हकीम बनने से पहले उन्हें नैचुरोपैथी में डिग्री लेनी होगी| ये सुनकर वो बांदा गए और वहां से नैचुरल योगिक साइंस में चार साल का डिप्‍लोमा ले आये|

लेकिन बात इतने से नहीं बनी| Abdul Naki जब डिप्‍लोमा लेकर आए तो उनके मन में और आगे पढ़ने और फार्मासिस्‍ट बनने का ख्‍याल आया| जब वो अमरोहा के एक फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन के लिए गए तो पता चला कि उन्‍हें पहले साइंस से इंटर पास करना होगा| इसके बाद उन्‍होंने फिर से इंटर की पढ़ाई करने का फैसला किया|

Abdul Naki
Photo : navbharattimes.indiatimes.com

पढ़ाई-लिखाई के बाद जब नकी इस साल बिजनौर के केलानपुर इंटर कॉलेज में एग्‍जाम देने गए तो लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया| खुद नकी कहते हैं कि छात्र उन पर हंसने लगे और पूछने लगे कि उनके जैसा बुजुर्ग एग्‍जाम क्‍यों दे रहा है| लेकिन सभी ऐसे नहीं थे| कुछ पुलिसवालों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए और कहा कि वे अपने बच्‍चों को दिखाएंगे ताकि उन्‍हें भी प्रेरणा मिले|

Abdul Naki की कामयाबी से उनकी 100 साल की मां अनीसा बहुत खुश हैं| अपनी मां के बारे में नकी बोले कि उनकी मां उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं| पहले जब वो एग्‍जाम के लिए जाते थे तो वो उन्हें हर बार जेबखर्च देती थीं| उन्‍होंने आज भी ये रिवाज कायम रखा और इस बार खूब दुआऐं दीं|

आगे के प्‍लान के बारे में Abdul Naki कहते हैं कि अब वो फार्मेसी की पढ़ाई करके अपने सपने पूरे करेंगे| उन्हें खुशी है कि उन्होंने उम्र को आड़े नहीं आने दिया| बल्कि बढ़ती उम्र के साथ उनकी समझदारी बढ़ी है|

इंडिया की ऐसी ही पॉजिटिव ख़बरें और वीडियो आप हमें मेल कर सकते हैं  : share@nekinindia.com

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 86 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: