GACS Foundation की Covid-19 के ख़िलाफ़ एक नेक पहल

जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी के कारण अपने-अपने घरों में रहकर सुरक्षित हो रहे हैं, वहीं इसी बीच कुछ लोगों के नेक कामों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता| एक तरफ जहाँ डॉक्टर, पुलिसकर्मी और बैंक कर्मी की सराहना हो रही है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बिना limelight में आये इन corona warriors की भी मदद कर रहे हैं|
GACS Foundation
Photo : GACS
इस महामारी में, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग अपने दफ्तर में काम कर रहे थे| वहीँ कुछ सिक्योरिटी कर्मी, दफ्तर के सफाई कर्मी,दफ्तर रखरखाव के कर्मचारी भी उनको सुरक्षित करने और सुविधा देने का काम बहादुरी एवं तत्परता से कर रहे थे| कहा जाता है कि जरूरत के समय अगर एक हाथ उठे तो हजारों तैयार रहते हैं|
इस कड़ी में एक बार फिर GACS एवं Cushman & Wakefield की साझेदारी ने इनकी हर संभव सहायता करने का प्रयास किया| देश के हर कोने में बिना स्वार्थ के काम कर रहे ऐसे लोगों को लगभग 3000 PPE Kits बाँटी गयीं|
GACS
Photo : GACS

समीर सक्सेना ने कहा कि आज जरूरत है कि जो लोग हमें सुरक्षित कर रहे हैं, उन्हें हम हर संभव सुरक्षा का वातावरण दें| राहुल लाल ने कहा कि GACS अपने योजनाओं से मदद करता आ रहा है| इसके साथ ही, हाल ही में उन्होंने मजदूरों के लिए mask भी बांटे हैं | कर्नल अशोक प्रभाकर ने इस प्रकार के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का आवाहन किया है| उन्होंने सुरेंदर बिष्ट और जतिन लूथरा को इस काम के लिए बधाई भी दी| कैप्टन राजेश ने भरोसा जताया है कि GACS इस मुसीबत की घड़ी में लोगों की सहायता के लिए committed है|

GACS Foundation के बारे मे अजीत पांडेय ने बताया कि ये foundation हमेशा से ही समाज के जरूरतमंद लोगों के लिये आगे आता रहा है|

इंडिया की ऐसी ही पॉजिटिव ख़बरें और वीडियो आप हमें मेल कर सकते हैं  : share@nekinindia.com

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 149 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: