67 साल के Pramod Mahajan का 100 दिन का ख़ास सफ़र

67 साल के किसान Pramod Mahajan, जो कि एक organ donor हैं, organ donation के बारे में पूरे देश में जागरूकता फैलाने के लिए अपने 100-day motorcycle tour के दूसरे दिन शहर पहुंचे।

सांगली के रहने वाले Pramod Mahajan ने रविवार को पुणे से अपना tour शुरू किया और देश भर में कम से कम 10,000 किमी कवर करने का प्लान बनाया| अगर सब ठीक ढंग से हुआ, तो वो उसके पीछे 15,000 किमी लगाएँगे|

Regional Organ and Tissue Transplant Organisation (ROTTO) और NGO Mohan Foundation द्वारा परेल के KEM hospital में उनका स्वागत किया गया|

Pramod Mahajan
Photo : hindustantimes.com

Mahajan ने कहा कि उनकी kidney पाने वाले आदमी की अब शादी हो चुकी है, उसके 2 बच्चे हैं और उसकी ज़िंदगी में 16 साल और जुड़ गये हैं| उनके मुताबिक donor बनने से बड़ी खुशी और कुछ नहीं है|

ROTTO के चीफ डॉ एस्ट्रिड लोबो गजिवला ने कहा कि राज्य के 114 लोगों ने पिछले साल अंग दान किए थे।

Pramod Mahajan चाहते हैं कि लोगों को ये पता चले कि organ donate करने के बाद भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई|

उनका कहना है कि डोनेशन के लिए हुए अपने ऑपरेशन के बाद भी वो स्वस्थ हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई| इस journey से वो देश के हर इंसान को organ donation के प्रति जागरूक बनाना चाहते हैं|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 205 times, 2 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: