कूड़ा बीनने वाला Vicky Roy अपने काम से हुआ दुनिया में मशहूर

ये कहानी Vicky Roy की है, जो आज एक मशहूर international photographer बन गया है और उसकी किताबों से लोग photography का हुनर सीखते हैं| लेकिन एक ऐसा भी वक्त था, जब वो कूड़ा बीनने का काम करता था|

इस शख्स का नाम Vicky Roy हैं और आज वो एक international photographer हैं| बचपन में कूड़ा बीनने वाले मशहूर फोटोग्राफर Vicky Roy का जन्म पश्च‍िम बंगाल के पुरुलिया में हुआ था| घर में गरीबी और मारपीट का माहौल था, इसलिए Vicky घर से भाग गये| लेकिन भागने से पहले उन्होनें अपने चाचा के 900 रुपये चुराए और रेल टिकट लेकर दिल्ली पहुंच गये|

Vicky Roy
Photo : naukrinama.com

दिल्ली आने पर, वो कूड़ा बीनने वाले बच्चों के साथ मिलकर अपना गुजारा करने लगे| फिर एक रेस्टोरेंट में काम मिल गया और वहीं एक ग्राहक ने Vicky Roy को ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ से मिलवाया|

इस ट्रस्ट की मदद से Vicky को 6th क्लास में एडमिशन मिल गया और जैसे-तैसे उसने 10वीं क्लास पास कर ली| विकी एक open learning institute में जाता था, जहां उसकी मुलाकात 2 photographers से हुई| दरअसल, वहां फोटोग्राफर्स बच्चों को photography की ट्रेनिंग देते थे, Vicky भी ये सब देखने लगा और photography के बारे में बहुत कुछ सीख गया|

Vicky Roy
Photo : journalistcafe.com

फिर साल 2004 में, एक दिन डिक्सी बेंजामिन ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ आए| Vicky Roy के सामने जब डिक्जी ने असिस्टेंट बनने का ऑफर रखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा| Vicky, को डिक्जी ने एक कैमरा भी खरीद कर दिया और इसके बाद तो मानों Vicky के पांव जमीन पर नहीं थे|

Vicky Roy
Photo : hindustantimes.com

वो दिन था और आज का दिन है, Vicky ने उसके बाद कभी पीछे पलट कर नहीं देखा| साल 2007 में Vicky ने solo show किया| साल 2009 में उन्हें अमेरिका के ‘बाक फाउंडेशन’ के एक mentorship programme के लिए select कर लिया गया| वहाँ, उन्होनें 6 महीने तक न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के reconstruction के कामों की photography करी| वहाँ, उनके द्वारा किया गया काम बहुत सारे international exhibitions का हिस्सा बना|

Vicky Roy
Photo : thehindu.com

लंदन के व्हाइटचैपल गैलरी और स्विट्जरलैंड के फोटो म्यूजियम जैसी मशहूर जगहों पर भी उनकी photography ने खूब तारीफें बटोरीं| Vicky Roy, आज देश और दुनिया के नामचीन फोटोग्राफर्स में शुमार हो चुके हैं| उनकी पहली किताब साल 2013 में publish की गई, जिसका title था ‘Home Street Home’, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया|

Vicky Roy

ये international photographer, अब अपनी ही तरह financially कमजोर स्टूडेंट्स की मदद करता है और उन्हें photography सिखाने का काम भी करता है|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 431 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: