उत्तराखंड (quarantine) में फंसे लोग कर रहें हैं ज़िन्दगी का सपना सच

चंपावत जिला प्रशासन द्वारा भारत और नेपाल के दैनिक भत्ता मजदूरों को कोरोनावायरस लॉकडाउन (quarantine) के बीच पढ़ना और लिखना सिखाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है।

चंपावत जिले के जिला मजिस्ट्रेट एसएन पांडे ने कहा कि इस पहल ने सैकड़ों दैनिक भत्ता मजदूरों को साक्षरता हासिल करने का मौका दिया है, जो उनके लिए आजीवन एक सपना है। टनकपुर, बनबसा, चंपावत और लोहाघाट क्षेत्रों में ऐसे 10 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां साक्षरता वर्ग की पहल लागू की जा रही है।

नेपाल के कैलाली जिले के निवासी रामनाथ बीर भादुर (55), जो गरीबी और जीवन की अन्य समस्याओं के कारण शिक्षा से वंचित थे, पहली बार पढ़ना और लिखना सीख रहे हैं। वो पिथौरागढ़ जिले में चार धाम योजना में काम करते थे|

migrant workers
Photo : newindianexpress.com

बहादुर ने कहा कि अब वो अपना नाम और अपना गांव का नाम हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी लिख सकते हैं। इस उम्र में कमाई करना कठिन है, लेकिन उन्हें लगता है कि शिक्षा हासिल करने में कभी देर नहीं होती।

बहादुर भारत में उन हजारों प्रवासी कामगारों के साथ फंस गए हैं, जिन्हें लॉकडाउन (quarantine) के कारण उनके देश में प्रवेश करने से मन कर दिया गया था। जिला प्रशासन ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए नेपाल और भारत के कई अन्य हिस्सों से इन प्रवासी कामगारों को पढ़ाने की व्यवस्था की है जो फंसे हुए हैं।

लगभग एक सी ही कहानी साझा करने वाले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक अन्य कार्यकर्ता मोहम्मद शाहिद ने सूत्रों को बताया कि वो पढ़ना लिखना सीख रहा है। अगर उनके परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति ठीक होती, तो वो शिक्षित होते। शाहिद कहते हैं कि कम से कम अब वो साक्षर हो रहे हैं और अनपढ़ नहीं रहेंगे।

quarantine

पढ़ने और लिखने के लिए बेसिक एजुकेशन प्रदान करने के अलावा, प्रशासन ने समय का बेहतर उपयोग करने के लिए योग और ध्यान की कक्षाओं की भी व्यवस्था की है।

टनकपुर केंद्र की वरिष्ठ शिक्षक और प्रभारी प्रेमा ठाकुर ने कहा कि साक्षरता कौशल को सिखने के लिए कार्यकर्ता रुचि दिखा रहे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो भी पढ़ाने और मदद करने में प्रसन्न हैं।

बनबासा, चंपावत, लोहाघाट और अन्य राहत केंद्रों में भी शिक्षण की इसी तरह की एक्टिविटीज कंडक्ट की जा रही हैं।

Nek In India दुनिया का पहला ऐसा Donation Campaign लाया है, जिसमें आप अपने आस-पास की या social media पे चलने वाली positive और नेक खबर/वीडियो,  nekinindia@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारे whatsapp number  7217876194  पर भेज सकते है| हम वही अच्छाई अपनी website पर आपके नाम के साथ डालकर पूरी दुनिया तक पहुंचाएंगे| तो आज ही करें Donate Positive News.

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

 

Facebook Comments
(Visited 128 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: