माँ-बाप बन मुस्लिम जोड़े ने किया हिन्दू लड़की का कन्यादान

कोविड-19 की वजह से चल रहे लॉकडाउन के चलते एक मुस्लिम पति-पत्नी ने एक हिन्दू जोड़े की शादी को संभव बनाया| लुधियाना जिले के भाटियान के परिवार ने हिन्दू रीती-रिवाजों के अनुसार साहनेवाल के सुदेश कुमार के साथ 22 साल की पूजा की शादी को सफल बनाया| बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जब लड़की के माता-पिता उत्तर प्रदेश से नहीं आ पाए तो उन्होंने माता-पिता के रूप में उसका कन्यादान (शादी में बेटी का हाथ देना) भी किया|

Abdul Sajid
Photo : navbharattimes.indiatimes.com

पूजा की शादी लॉकडाउन से पहले तय हो गई थी| खेतों में काम करने वाले उसके पिता वरिंदर कुमार, माँ, भाई और तीन बहनें, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपने पैतृक गाँव गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण वहीँ फंस गए|

जब दूल्हे के परिवार ने उनसे शादी के बारे में पूछा, तो Sajid ने पूजा के माता-पिता को फोन किया और उन्होंने शादी कराने के लिए हाँ बोल दिया| Sajid ने समारोह की सभी तैयारियां कीं, माछीवाड़ा से पंडित जी को बुलाया और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार “फेरे” करवाए| उन्होंने अपनी पत्नी सोनी के साथ पूजा का कन्यादान किया और दूल्हे के परिवार के लिए दोपहर का भोजन बनाया। उन्होंने उसे उपहार के रूप में एक डबल बेड, आलमीरा और बर्तन भी दिए| मूल रूप से बिहार के कटिहार के रहने Abdul Sajid ने बताया कि पूजा उन्हें और उनकी पत्नी को मामा और मामी कहकर बुलाती है और उन्होंने उसके लिए जो कुछ भी वो कर सकते थे वो किया| वो उसके परिवार को लगभग पाँच सालों से जानते हैं। भारत में ऐसे कई उदाहरण हैं जहाँ विभिन्न धर्मों और मान्यताओं के लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं। साजिद ने कहा कि पूजा के माता-पिता ने शादी के लिए कुछ पैसे भेजे थे|

Abdul Sajid
Photo : timesofindia.indiatimes.com

सोनी ने कहा कि वो पूजा को अपनी बेटी मानती हैं और उन्हें अच्छा लगा कि वो उसकी शादी को बेहतरीन तरीके से सफल बना सके| उन्होंने कहा कि हालांकि शादी सिंपल थी, लेकिन, उन्होंने इस बात की कोशिश की कि पारंपरिक हिंदू विवाह से जुड़ी सभी रस्में की जाएँ|

Sajid ने कहा कि शादी बहुत सरल थी| केवल चार अन्य बड़े लोग थे, जिसमें दूल्हे की दो बहनें और उनके पति और तीन बच्चे शामिल थे, इसलिए केवल सात व्यक्ति शादी के लिए आए थे। दूल्हे के परिवार ने जोर देकर कहा था कि वे किसी भी तरह का उपहार नहीं चाहते थे| लेकिन, उन्होंने बेटी को नए घर में जाते वक़्त उपहार देना उचित समझा|

Abdul Sajid Ludhiana
Photo : shethepeople.tv

इन दोनों पति-पत्नी का आदर-सत्कार, दूल्हे के दिल को छू गया| उसने कहा कि वो एक मुस्लिम परिवार द्वारा एक हिन्दू लड़की से शादी कर बहुत खुश है| दुल्हन को भी खूब सराहना मिल रही है कि कैसे उसके मुस्लिम मामा-मामी ने उसकी शादी को यादगार बना दिया|

इंडिया की ऐसी ही पॉजिटिव ख़बरें और वीडियो आप हमें मेल कर सकते हैं  : share@nekinindia.com

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 396 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: