लॉकडाउन में भी अनूठी देशभक्ति दिखा रहे हैं यहाँ के लोग

कोरोना महामारी पर लगे लॉकडाउन में भी नियमों का पालन करते हुए सेल्फी पाइंट (selfie point) (तिरंगा चौराहा) पर प्रतिदिन सायरन बजता है, लोग एकत्र होते हैं, राष्ट्र गान के साथ ध्वजारोहण किया जाता है। तिरंगे को सामूहिक सलामी दी जाती है। राष्ट्रीय एकता, अखंडता के संकल्प लिए जाते हैं। सभी लोग देशभक्तों को नमन करते हैं।

Ajit Nagar Market Committee

खेरिया मोड़ चौराहा सेल्फी पाइंट (selfie point) एक राष्ट्रभक्ति का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां दो साल से लगातार रोजाना झंडा फहराया जाता है। कोई दिन ऐसा नहीं रहा, जब ध्वजारोहण नहीं किया गया हो। कोराना महामारी पर जनता कर्फ्यू के बाद जब से शहर में लॉकडाउन हुआ है, तब भी वहां प्रतिदिन सुबह झंडा फहराया जाता है और शाम को विधिविधान के साथ उतारा जाता है।

अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा ये कार्यक्रम हर रोज किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि ध्वजारोहण की शुरुआत 26 जनवरी 2018 से हुई, उसके बाद एक भी दिन ऐसा नहीं आया, जब झंडा नहीं फहराया गया। सुबह निर्धारित समय पर सायरन बजते ही कमेटी के पदाधिकारी व आसपास के लोग एकत्र होते हैं। अब शहर से अतिथि तो नहीं बुलाए जा सकते, इसलिए क्षेत्र में तैनात सुरक्षा कर्मियों व प्रतिष्ठित नागरिकों में से किसी एक को अतिथि बना कर उनसे झंडा फहरवा दिया जाता है। इस प्रकार लॉकडाउन में भारत माता के जयघोष, देशभक्ति के तराने वहां गूंज रहे हैं।

selfie point

लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों का यहां पालन किया जा रहा है। एक मीटर की शारीरिक दूरी रखी जाती है। सभी लोग मास्क लगा कर शामिल होते हैं।

अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि अब तक 846 लोग यहां ध्वजारोहण कर चुके हैं। जिनमें प्रदेश के मंत्री, नगर प्रमुख, सांसद, सभी विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा प्रमुख समाजसेवी, कवि, साहित्यकार शामिल हैं।

Nek In India दुनिया का पहला ऐसा Donation Campaign लाया है, जिसमें आप अपने आस-पास की या social media पे चलने वाली positive और नेक खबर/वीडियो,  nekinindia@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारे whatsapp number  7217876194  पर भेज सकते है| हम वही अच्छाई अपनी website पर आपके नाम के साथ डालकर पूरी दुनिया तक पहुंचाएंगे| तो आज ही करें Donate Positive News.

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 190 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: