गाँव की ये दस महिलायें, लोगों से 10 कदम आगे हैं

कोरोना ने आम इंसान पर अच्छा-खासा असर डाला है, कहीं लोगों की नौकरी चली गयी है तो कहीं किसी की सैलरी में कटौती हुई है| लेकिन, ऐसे वक़्त में भी कुछ लोग हैं जिनका हौसला अभी टूटा नहीं है और वो नई संभावनाएं ढूंढ रहे हैं| ऐसा ही उदाहरण पेश किया है ऊंचा अमीरपुर गाँव की दस औरतों ने|

जब कोरोना का कहर टूटा और लॉकडाउन हुआ तो सभी लोगों को ज़िंदगी के साथ ही रोज़गार की चिंता भी होने लगी| लेकिन, इन दस महिलाओं ने कुछ अलग करने का सोचा| ज़िले के आखिरी कोने और ग्रेनो से करीब 30km दूर बसे ऊंचा अमीरपुर की इन महिलाओं ने मिलकर मास्क (mask) बनाने का काम शुरू किया| लॉकडाउन के चलते दो महीने में लगभग 1 लाख रुपये के मास्क ये लोग बेच चुके हैं|

गांव में रहने वाली पूनम सिसोदिया ग्रैजुएट हैं, लेकिन घर के कामों में ही बिजी रहती थीं। लॉकडाउन में नौकरी जाने की बातें हो रही थीं। इसी दौरान पूनम ने कुछ अलग करने की ठानी और परिवार ने भी उनका साथ दिया| उन्होंने गांव की कमलेश, संगीता, शीतल, उर्मिला, रामेश्वरी, रश्मि, प्रियंका, बिमलेश और रामवती के साथ मिलकर साईं बाबा स्वयं सहायता समूह (self help group) के नाम से ग्रुप बनाया और जिला प्रशासन के पास इसका रजिस्ट्रेशन कराया| राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशासन ने उनको एक लाख रुपये का लोन भी दिलाया| उसके बाद इन महिलाओं ने पिलखवा और दादरी से कपड़ा आदि कच्चा माल लेकर मास्क (mask) बनाना शुरू कर दिया। गांव में ही महिलाओं ने सिलाई मशीनों से मास्क बनाए|

mask
Photo : Nek in India

ग्रुप की अध्यक्ष पूनम सिसोदिया ने बताया कि समूह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए फेस मास्क बनाने का निर्णय लिया था जो अभी भी जारी है। ग्रुप की महिलाएं एक साथ मेहनत से मास्क (mask) तैयार करने में लगी हैं। दिन भर में लगभग 500 मास्क तैयार कर लिए जाते हैं। एक मास्क की कीमत भी इन्होंने ज्यादा नहीं रखी है। एक मास्क 18 से 20 रुपये की कीमत बेचा जा रहा है|

एनटीपीसी ने इस समूह से 4030 फेस मास्क (mask) खरीदे| ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य संस्थाओं को भी उन्होंने मास्क दिए हैं। पिछले दो महीनों में उन्होंने एक लाख रुपये से ज्यादा के मास्क बेच दिए हैं। गांव से सटे एनटीपीसी ने इनको सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए|

इंडिया की ऐसी ही पॉजिटिव ख़बरें और वीडियो आप हमें मेल कर सकते हैं  : share@nekinindia.com

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें यूट्यूबफेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 175 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: