रिटायरमेंट के 6 साल बाद भी जारी है Baljeet Singh की ड्यूटी

Baljeet Singh Rana उस दिन दिल्ली घूमने आए थे| यहाँ घूम ही रहे थे कि पता चला कि एक जगह पुलिस की भर्ती चल रही है| भाग्य आज़माने के लिए लाइन में लगे और सेलेक्ट हो गये|

Baljeet Singh, हरयाणा के सोनीपत ज़िले के एक छोटे से गाँव से हैं| वो अपने तीन भाई-बहनों में दूसरे हैं| दो साल पहले, रिटायर होने से पहले उनके छोटे भाई भी दिल्ली पुलिस में सब-इनस्पेक्टर थे| पोस्टिंग वाली जगह की बजाए, उन्होनें हमेशा अपनी ड्यूटी को अहमियत दी|

Baljeet Singh Rana
Photo : hindi.firstpost.com

1976 प्रमोशन होते ही Baljeet Singh को हवलदार के पद पर संसद भवन थाने में मूव कर दिया गया| वहाँ, पुलिस उपायुक्त ने उन्हें ‘deployment sale’ का head बना दिया| इसके तहत वो 24 घंटे on duty रहते थे| इसके तहत विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और रूट निर्धारण, रोज़ होने वाले धरना-प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न कराना और सुरक्षा बलों की व्यवस्था आदि काम होता है| इसमें किसी छोटी सी भी ग़लती की गुंजाइश नहीं होती है|

Baljeet Singh Rana
Photo : dnaindia.com

उन्होनें अपने रोल को 100% निभाने की कोशिश की है| ड्यूटी को सबसे उपर रखने का ही नतीजा है कि उन्होनें अपने पूरे करियर में एक भी छुट्टी नहीं ली है।

इस जुनून के बाद लाजमी था कि उनके परिवार पर इसका असर पड़े| लेकिन उनकी पत्नी ने हमेशा उनका साथ दिया| उनका कहना है कि बच्चों को पालने में उनकी ज़िम्मेदारी भी उनकी पत्नी ने ही उठाई| उनके मुताबिक ये कहना झूठ नहीं होगा कि उन्होनें बच्चों को बढ़ते हुए नहीं बल्कि बस बड़ा हुए ही देखा है| उनके तीनों बच्चों ने अच्छी पढ़ाई की और फिलहाल अपने जीवन-साथी के साथ देश-विदेश में अच्छे से रह रहे हैं|

Baljeet Singh Rana
Photo : inmarathi.com

Baljeet Singh Rana का कहना है कि उनकी लगातार ड्यूटी के लिए अच्छी सेहत का साथ बेहद ज़रूरी था| नाश्ते से लेकर रात के खाने तक, वो सबकुछ खाते हैं| 65 की उम्र पार करने के बावजूद, आज भी एक लीटर छाछ या मट्ठा उनकी पहली ज़रूरत है| वो हर दिन 5km दौड़ते हैं और योग भी करते हैं|

Baljeet Singh Rana
Photo : hindi.firstpost.com

पुलिस की नौकरी करते हुए उन्होनें हमेशा अपने पिता के सिद्धांतों का पालन किया| उन्हें रिटायर हुए 6 साल हो गये, लेकिन आज भी उनमें काम करने का उत्साह जारी है| वो आज भी अपने डिपार्टमेंट में बिना सैलरी लिए बतौर इंचार्ज ड्यूटी कर रहे हैं| उन्हें अपने उपर पूरा विश्वास है, इसलिए उन्होनें लिखकर दे दिया है कि बिना रुके, बिना थके, बिना ग़ैरहाज़िर हुए वो ड्यूटी करते रहेंगे|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 474 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: