इस Teachers’ Day पर, हर शिक्षक को समर्पित है ये कविता

Bharat Ratna और देश के पहले Vice President Dr. Sarvepalli Radhakrishnan के Birthday पर आज पूरा देश Teachers’ Day  celebrate कर रहा है |

Teachers' Day
Photo : icnnational.com

इसी कड़ी में एक छोटी सी कविता हमारी तरफ से हर उस शिक्षक के लिए जो अपनी जिंदगी औरों का future बनाने के लिए समर्पित कर देता है, क्योंकि वो जानता है “जब बनाना हो भारत को महान तो उसके लिए जरुरी है बच्चे-बच्चे तक पहुँचें सही ज्ञान  ” |

कुछ मिज़ाज़ से होते हैं गुस्सैल
कुछ हमेशा रहते है नर्म
पर हर बच्चे को दिल से सीखाते है
चाहे हो उसका कोई भी धर्म |

जिंदगी की रेस में हमें सबसे आगे रहने के लिए दौड़ाते है
पर उस रेस की में वो खुद वहीँ रुक जाते है |

हम एक ही साल में एक ही चीज़ याद कर करके बोर हो जाते हैं
पर वो हर साल,एक ही किताब को  फिर से दिल लगाकर पढ़ाते हैं |

स्कूल के दिनों में बेंच पे सबसे पीछे बैठ के
हम उनका खूब मज़ाक उड़ाते है,
पर स्कूल ख़त्म होने के बाद वही टीचर
हमें सबसे ज़्यादा याद आते है |

इन्ही से है ज़िन्दगी का एक नया नज़रिया शुरू
इसीलिए तो हम सब इन्हें मानते है अपना गुरु |

Happy Teachers’ Day  2018

अगर आपको हमारी ये कविता पसंद आई हो तो इसे ज़्यादा से ज़्यादा share करें|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 572 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: