खेती करने वाले पिता का बेटा कड़ी मेहनत से बना Army में officer

कामयाबी के लिए मेहनत करना बहुत ज़रूरी है| बिना मेहनत किए सफ़लता हासिल करना मुश्किल है| कुछ लोग परेशानी देखकर घबरा जाते हैं और अपना aim बदल देते हैं, तो कुछ Dinesh Singh Khati की तरह बस अपनी मंज़िल को पाने की कोशिश करते हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बनते हैं|
Independence Day से पहले, नैनीताल जिले के Dinesh Singh ने लेफ्टिनेंट बनकर पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है| नैनीताल सीन (ढौन) गांव निवासी Dinesh Singh Khati के पिता बची सिंह खाती किसान हैं| Dinesh ने अपनी 10वीं की पढ़ाई भीड़ापानी नैनीताल से की| उसके बाद 12th करने के लिए वो अल्मोड़ा चले गये| उसके बाद ग्रॅजुयेशन करने के लिए उन्होनें डीएसबी नैनीताल में एडमिशन ले लिया और साथ ही साथ army में ऑफीसर बनने की तैयारी भी की|

Lt. Dinesh Singh Khati
Photo : tribuneindia.com

ये भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की लड़की ने Mount Kanchenjunga पर पहुँच किया दुनिया में नाम

2004 में उन्होनें क्लर्क पद पर army join कर ली| लेकिन, उनकी मेहनत ने तो उनकी किस्मत कहीं और लिखी थी| उन्होनें कड़ी मेहनत से SSB क्लियर किया और उसके बाद सफ़लता पूर्वक IMA Dehradun से ट्रेनिंग लेकर, 11 August 2018 को पास आउट हुए| पहाड़ों पर resources की कमी के बावजूद उत्तराखंड के लाल ने army में एक क्लर्क से ऑफीसर बनने का अपना सफ़र तय कर युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम की है|
Dinesh Singh ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को दिया है| उन्होनें कहा कि उनकी तैयारी में उनके परिवार का पूरा सपोर्ट रहा, जो कि सबसे ज़्यादा ज़रूरी था| परिवार का सपोर्ट होना, किसी भी pressure को कम करने के लिए बहुत ज़रूरी है|

#NekInIndia

(हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Facebook Comments
(Visited 392 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: