इस youngest IAS officer ने educator बनने के लिए quit की अपनी जॉब

India में लगभग हर teenager का सपना IAS बनने का होता है| लेकिन कोई 24 साल की छोटी उम्र में medical degree लेकर, toughest exam पास कर के एक assistant district collector बन जाए तो उसे किस चीज़ की ज़रूरत होगी? लेकिन कुछ नौजवान ऐसे भी हैं जो अपने आप को तब तक सफल नहीं मानते जब तक कि वो किसी का सपना पूरा करने में उनकी मदद ना कर दें| और शायद इसलिए Roman Saini ने अपनी top bureaucratic job छोड़कर एक educator/academician बनने का सोचा|

educator
Photo : discuss.forumias.com

Roman Saini ने जबलपुर में assistant collector की post से resign दे दिया और Gaurav Munjal के साथ एक co-venture Unacademy शुरू किया| Unacademy YouTube पे बना एक online educational platform है जो कि aspiring doctors, civil servants, computer programmers की मदद करता है| Roman को co-founder Gaurav Munjal ने inspire किया, जिन्होनें खुद अपने Bengaluru के startup के CEO का पद छोड़ Unacademy शुरू किया था|

Roman Saini
Photo : i.ytimg.com

Saini का पूरा focus quality education को accessible बनाने में है और उन्हें नहीं लगता कि offline mode से ये achieve हो सकता है| Infrastructure और human resources की कमी के कारण लाखों लोगों की demands पूरी करने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरत technological intervention की है| इसलिए उन्होनें Unacademy केconcept को full-time देने का सोचा|

Roman Saini
Photo : media.licdn.com

Jaipur के इन दोनों आदमियों की मेहनत तब दिखी जब उनके free YouTube lectures ने 10 लोगों की civil service exam पास करने में मदद करी| Unacademy का लक्ष्य उनलोगों तक lessons पहुँचाने का है जो ज़्यादा ख़र्च नहीं कर सकते या जो लोग coaching classes के लिए ज़्यादा दूर नहीं जा सकते हैं| अभी तक 31 educators द्वारा 400 से ज़्यादा video lessons upload हो चुके हैं| सभी lessons English में हैं, लेकिन इन्हें other languages में लाने की कोशिश जारी है| अभी उनके lessons computer programming, economics, geography, biology, law और other subjects में हैं|

Facebook Comments
(Visited 885 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: