यह Photographer करता है Volunteer Lifeguard का काम

आज हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं जो तमाम दुर्घटनाओं के साक्षी तो बनते हैं पर मदद का हाथ बढ़ाने से कतराते हैं|

लेकिन Bunty Rao एक ऐसी सक्शियत हैं जो तमाम लोगों की इस भीड़ से अलग होकर लोगों की मदद करना अपना पहला धर्म समझते हैं|

Bunty Rao पेशे से एक Photographer और Volunteer Lifeguard हैं| इस दयालु इंसान ने मुंबई के Juhu Beach पर 50 से ज़यादा लोगों की जान बचाई है|

NII13

बंटी, जमशेदपुर और झारखंड से job छोड़ पैसा कमाने के लिए अपने सपनों के शहर Mumbai आ गये| और वह हमेशा से दो बातों के लिए passionate रहे हैं- Photography और लोगों की मदद|

अपने जुनून को अपना career बनाने के लिए उन्होनें Juhu beach पर फ़ोटोग्राफ़ी शुरू कर दी| गले में camera और हाथों में sample pictures की album लिए, किसी भी potential customer को देखते ही अपने पैरों पर कूदता हुआ उनके पास पहुँच जाता है|

Photography में इतना interest होने की वजह से उन्होनें बहुत से directors के लिए काम भी किया और directors ने उन्हें बहुत अच्छे offers भी दिए| उन्होनें बहुत सी documentaries और ‘इंसान’ और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है| उन्हें events, weddings, parties आदि के लिए भी लोग appoint करते हैं| यदपि, वह 500 रुपय प्रति दिन कमाते हैं और इससे उनकी family का गुज़ारा चलता है|

NII14

Bunty ने lifeguard की ट्रैनिंग भी ली है और अब वह free में लोगों की जान बचाते हैं|

अधिकतर लोग खड़े होकर डूबने वाले को देखते तो हैं पर बचाने कोई नहीं जाता, लेकिन Bunty बिना वक़्त लगाए पानी में कूद कर लोगों की जान बचाने का काम करते हैं|

इनके इस जज़्बे को देखकर यह कहना ग़लत ना होगा कि Bunty सच में डूबते को तिनके का सहारा हैं|

Photo Source : Taken from different Google sites.

Facebook Comments
(Visited 173 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: