इस बहादुर औरत को ‘the green lady’ of Bihar के नाम से जाना जाता है

औरतों और बच्चों में ग़रीबी, भुखमरी और निर्दयता देख बड़ी हुई Jaya Devi जानती थी की उनका future भी कुछ ऐसा ही होने वाला है| उग्रवादियों की धमकियों की वज़ह से ज़बरदस्ती 6th standard में ही उनकी पढ़ाई रुकवा दी गई| और 12 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई| केवल 16 साल की उम्र में ही उनका पहला बच्चा हो गया| बचपन की हसीन यादों के परे Jaya के पास दुख-दर्द ही है यादों में| लेकिन इन सब के बावज़ूद अपनी community में बदलाव लाने में उन्हें कोई नहीं रोक सका|

Jaya Devi
Photo : lockerdomecdn.com

Jaya का कहना है कि वह सभी बच्चों को पढ़ाना चाहती हैं और ख़ासकर लड़कियों को, ताकि बाल-विवाह को रोका जा सके और उससे भी ज़्यादा वो गाँव वालों की सुरक्षा करना चाहती हैं| नक्सल्लियों की वज़ह से वह लोग हमेशा दहशत में रहते हैं| इसलिए उन्हें लोगों और सरकार की मदद चाहिए ताकि वो इससे लड़ सकें|

Jaya Devi
Photo : jagran.com

जया देवी ने कराइली गाँव में self-help groups शुरू किए ताकि community के लोगों और औरतों की मदद हो सके, वो लोग financially independent बन सकें और उन्हें लेनदारों के पास ना जाना पड़े| Environment को लेकर भी उन्होनें बड़े कदम उठाए और water conservation और tree planting जैसी समस्याओं के बारे में बोलना शुरू किया|
Jaya Devi ने Kishore Jaiswal , जो कि पास के गाँव के एक social worker हैं, से rain water harvesting के कई तरीके सीखे| उसके बाद उन्होनें गाँव वालों के साथ मिलकर एक बड़ा सा tank बनवाया ताकि बारिश के पानी को उसमें बचाया जा सके| जल्द ही उनके इस कदम से खेतों में सिचाई की समस्या ख़त्म हो गयी|

Jaya Devi
Photo : yourstory.com

Jaya कहती हैं कि उन्हें औरत होने पर इसलिए गर्व है क्यूंकी खुद की देखभाल करने के लिए उन्हें किसी आदमी की ज़रूरत नहीं है क्यूंकी वह खुद सक्षम है और दूसरी औरतों को भी सक्षम बना रही हैं| आज हर औरत को समाज़ में अपने अंदर सुधार लाने के लिए काम करना चाहिए ताकि उन्हें पता रहे कि समाज़ में बराबरी का सम्मान पाना उनका पूरा अधिकार है|

Jaya Devi
Photo : pravasitoday.com

Jaya Devi ने नक्सली हमले से Munger के लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान ख़तरे में डाल दी| Tree plantations, water harvesting और community participation के ज़रिए वो Munger district में एक green revolution ले आईं| इस बहादुर औरत को the green lady of Bihar के नाम से जाना जाता है| अपने इस भारी योगदान के लिए उन्हें कई awards और recognition भी मिल चुके हैं| Jaya Devi की जैसी मानसिकता हो तो कोई भी व्यक्ति या community एक बड़ा बदलाव लाने से उसे नहीं रोक सकते|

Facebook Comments
(Visited 965 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: