Rohit Patel की Masti Ki Paathshala है एनर्जी का एक डोज़

गुजरात में बनसकंठा के शुष्क जिले में एक यंग टीचर Rohit Patel ने बोरिंग social studies और hindi lessons को एनर्जी का एक डोज़ दिया है| वह अपने बच्चों के लिए लर्निंग को मज़बूत बनाने के लिए गानों और डाँस शो के साथ पढ़ाई करवाते हैं| उत्तर गुजरात में अरनीवाड़ा गांव के एक टीचर Rohit Patel का एक वीडियो, जिसमें वो बच्चों को डांस कर के पढ़ा रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पिछले 7 सालों से टीचिंग कर रहे 28 साल के Patel ने कहा कि ‘अभिनय गीत’ (method of teaching through musical acting) बीएड कोर्स का हिस्सा है, लेकिन बहुत कम टीचर्स ही practice में लाते हैं|

हालांकि Rohit अपने दिल की बात सुन रहे हैं, लेकिन उनके इस काम से बच्चों की संख्या पिछले 2 सालों में 14 से बढ़कर अब 69 पहुँच गयी है|

देखिए उनकी Masti Ki Paathshala….

Video Source : timesofindia.indiatimes.com

#NekInIndia

Facebook Comments
(Visited 294 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: