ऑटो ड्राइवर की बेटी Poonam ने Uttarakhand PCS-J में किया टॉप

इस बार Ashok Todi के परिवार के लिए होली कुछ दूसरे लोगों की तुलना में बहुत जल्दी आ गयी थी, जब उत्तराखंड प्रोविन्षियल सिविल सर्वीसज़ (जूडीशियल) 2016 का announcement हुआ था| Ashok की बेटी Poonam Todi  ने एग्ज़ॅम टॉप किया और अब वह judge बनने जा रही है|

Poonam देहरादून के धर्मपुर में नेहरू कालोनी में रहती हैं और साल 2016 में उन्होंने उत्तराखंड पीसीएस-जे का एग्ज़ॅम दिया था| उन्होंने डीएवी पीजी कॉलेज से एम-कॉम पास करने के बाद उसी कॉलेज से एलएलबी का एग्ज़ॅम भी पास किया|

Poonam
Photo : youtube.com

किसी ने सही कहा है कि सफ़ल होने से पहले कई बार असफलता का मुंह देखना ही पड़ता है| ऐसा ही कुछ Poonam के साथ हुआ| जज बनने के लिए उन्होनें दो बार इंटरव्यू दिया लेकिन वह असफल रहीं| वहीं तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता हासिल हुई|

Poonam ने अपने तीसरे attempt में exam पास करने का पूरा श्रेय अपनी फॅमिली और सबसे ज़्यादा अपने पिता Ashok को दिया है, जो कि एक ऑटो ड्राइवर हैं और हलाकि खुद की कम कमाई होने पर भी उन्होनें अपनी पूरी कमाई हमेशा अपने बच्चों की पढ़ाई पर लगाई|

Poonam Todi
Photo : .samacharplus.com

Poonam ने कहा कि उनके माता-पिता ने परिवार की आय कम होने की वजह से कभी उनपर जॉब करने का दबाव नहीं डाला| जबकि उन्होनें हमेशा उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, जिसकी वजह से आज वह अपना M.Com और law की डिग्री पूरी कर पाई हैं|

उनके गर्वित पिता ने कहा कि उनके यहा बेटे और बेटियों के बीच कभी भी भेदभाव नहीं किया गया और अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्होनें खुद की जरूरतों के साथ समझौता किया।

Poonam Todi
Photo : indianwomenblog.org

उन्होनें कहा कि बच्चों का भविष्य अच्छा बनें, इसके लिए माता-पिता हमेशा अपनी ज़रूरतों से समझौता करते हैं और उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी ने ना केवल उन्हें, बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है|

Poonam Todi

Poonam Todi, जिन्होनें पहले 2 बार रिटन एग्ज़ॅम क्लियर किया था, लेकिन वो इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं, ने कहा कि वह ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से उँचा करना चाहती हैं और साथ ही अन्य माता-पिता से अपनी-अपनी बेटियों का सपना पूरा करने के लिए उनका साथ देने के लिए उन्हें प्रेरित करना चाहती हैं|

#NekInIndia

Facebook Comments
(Visited 500 times, 1 visits today)

Geeta Rana

I am a Content Writer by Hobby, A Blogger by profession, as well as Owner of Nekinindia.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook

SuperWebTricks Loading...
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: